कन्हैयास्थान इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी, नंद उत्सव व प्रभुपाद जयंती धूमधाम से संपन्न

श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन व पूजा-अर्चना के माध्यम से लिया भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद

By ABDHESH SINGH | August 18, 2025 9:05 PM

राजमहल/मंगलहाट.राजमहल प्रखंड के कन्हैयास्थान स्थित कन्हाई नाट्यशाला (इस्कॉन मंदिर) में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, नंद उत्सव तथा अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) के संस्थापक एसी भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद की जयंती श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनायी गयी. दूसरे दिन सोमवार को भी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गयी. विभिन्न क्षेत्रों से आये श्रद्धालु भक्ति भाव से पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और हवन में शामिल हुए. मंदिर प्रबंधक कृष्ण कृपा सिंधु ने बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से सभी आयोजन संपन्न होने के बावजूद, जो श्रद्धालु मुख्य आयोजन में शामिल नहीं हो सके, वे सोमवार को मंदिर पहुंचकर श्रीकृष्ण के भजन गाते हुए आराधना में लीन दिखे. मंदिर परिसर हरे राम हरे कृष्ण के संकीर्तन से गुंजायमान होता रहा. आज कन्हैयास्थान में मनायी जाएगी अजा एकादशी

-भगवान विष्णु के ऋषिकेश स्वरूप की होगी विशेष पूजा, पूरी हुई तैयारी

प्रतिनिधि, राजमहल/मंगलहाट

कन्हैयास्थान स्थित कन्हाई नाटकीय (इस्कॉन) मंदिर में आज मंगलवार को अजा एकादशी श्रद्धा व भक्ति भाव से मनायी जाएगी. इस अवसर पर मंदिर को पुष्पों एवं रंग-बिरंगी सजावट से सजाया गया है. मंदिर प्रबंधक कृष्ण कृपा सिंधु ने बताया कि भाद्रपद कृष्ण पक्ष की एकादशी को अजा एकादशी कहा जाता है, जो हर वर्ष जन्माष्टमी के पश्चात आती है. इस दिन भगवान विष्णु के ऋषिकेश स्वरूप की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. धार्मिक मान्यता है कि अजा एकादशी का व्रत करने से समस्त पापों का नाश होता है और जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. श्रद्धालुओं में इस व्रत को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है