मां बम काली की पूजा में उमड़े भक्त

साहिबगंज के गुल्लीभट्ठा मुहल्ला स्थित बम काली मंदिर में मंगलवार को सुबह चार बजे से महिलाओं का जनसैलाब उमड़ा। पूजा समिति ने महिलाओं को कतार में लगाकर क्रमवार पूजा-अर्चना कराई। महिलाएं दोपहर तक मंदिर में बनी रहीं। दोपहर तीन बजे के बाद पुरोहित ने विधिवत पूजा, हवन और आरती कर मां बम काली की पूजा सम्पन्न की।

By SUNIL THAKUR | October 21, 2025 5:26 PM

संवाददाता, साहिबगंज. साहिबगंज नगर के गुल्लीभट्ठा मुहल्ला स्थित बम काली मंदिर में बम काली को गोदी देने और पूजन के लिए मंगलवार को अहले सुबह चार बजे से महिलाओं की भीड़ उमड़ी. पूजा समिति के सदस्यों ने कतार में लगाकर महिलाओं से क्रमवार पूजा-अर्चना करायी. सुबह चार बजे से दोपहर तक महिलाओं की भीड़ लगी रही. दोपहर तीन बजे के बाद पुरोहित द्वारा विधि विधान से मां बम काली का पूजन, हवन एवं आरती की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है