कंप्यूटर शिक्षा में आइसीटी की भूमिका पर दी विस्तृत जानकारी
आईसीटी की भूमिका पर विस्तृत जानकारी दी गयी
बरहरवा. नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कलीतल्ला में शनिवार को कंप्यूटर आधारित शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से एक्स्ट्रा मार्क्स द्वारा स्कूली शिक्षकों को दिया जा रहा पांच दिवसीय गैर आवासीय आइसीटी प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ. इन पांच दिनों में प्रशिक्षक शरदचंद्र दास एवं विक्रम कुमार साह ने प्रशिक्षु शिक्षकों को बताया कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को समान अवसर एवं शिक्षा के क्षेत्र में नयी संभावनाओं को तलाशने का अवसर प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है. प्रशिक्षण के दौरान कंप्यूटर क्या है, इसका उपयोग कहां और क्या है, कंप्यूटर के कितने प्रकार हैं, इनमें हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर, इनपुट और आउटपुट, प्रोसेस डेटा, एमएस वर्ड, एमएस एक्सल, एमएस विंडो के साथ-साथ कंप्यूटर शिक्षा में आईसीटी की भूमिका पर विस्तृत जानकारी दी गयी. मौके पर प्रशिक्षु सच्चिदानंद झा, विजय महतो, तरुण कुमार, नसीम अख्तर, रेजाउेल अंसारी, दुर्गा चरण साह, सपन सिंह, सैबुर रहमान, रोज मेरी मरांडी, शांति किस्कू, सुधा दुबे, मुन्ना रजक, मनोज सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
