कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस पर जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल
देश के निर्माण में कांग्रेस की भूमिका पर विस्तार से चर्चा
साहिबगंज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 140वां स्थापना दिवस शनिवार को जिला कांग्रेस कार्यालय, साहिबगंज में हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया. इस अवसर पर जिले भर से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी, नेता एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे. स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के सामूहिक गायन से की गयी. इसके साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं के बीच कंबल का वितरण भी किया गया. जिला कांग्रेस अध्यक्ष मो. बरकतउल्ला खान ने पार्टी का झंडोत्तोलन किया. झंडोत्तोलन के बाद सभी कांग्रेसजनों ने विजय विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा गीत गाया. कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के गौरवशाली इतिहास, उसके बलिदानों तथा देश के निर्माण में कांग्रेस की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गयी. जिलाध्यक्ष बरकतउल्ला खान ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस प्रारंभ से ही देशहित और आम जनता की आवाज उठाने के लिए प्रतिबद्ध रही है. स्थापना दिवस के अवसर पर हम सच्चाई, समानता और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अपने संकल्प को दोहराते हैं. उन्होंने भाजपा की नीतियों के खिलाफ कार्यकर्ताओं से संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान किया तथा कांग्रेस की विचारधारा और नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने पर जोर दिया. साथ ही संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने की आवश्यकता पर भी बल दिया. स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी की परंपरा के अनुसार वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया. इस क्रम में प्रदेश प्रतिनिधि मुर्शाद अली, जिला सचिव मंगल पासवान एवं वरिष्ठ कांग्रेसी ओम प्रकाश साह को जिला अध्यक्ष मो. बरकतउल्ला खान द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में अनुकूल मिश्रा, मुर्शाद अली, मो. कलीमुद्दीन, बासुकीनाथ यादव, सरफराज आलम, नित्यानंद गुप्ता, हीरालाल साह, भोला महतो, राम सिंगर ओझा, यमुना दास, दिलीप गुप्ता, मो. सलाउद्दीन, ओम प्रकाश, मंगल पासवान, रिजवान अली, सतीश पासवान, देवराज सिंह, अली कुरैशी, अब्दुल अंसारी, जाहिद खान, मो. मेराजुद्दीन, अनिल पांडे, परवेज आलम, रंजीत टुडू, अनंतलाल भगत, नेहाल अख्तर, शारिक रब्बानी, संतोष झा, निताई सरकार, मो. रहीम, मो. रिजवान, नसीम अंसारी, मो. सलीम, जवाहर सिंह, आरिफ अली, मो. लुकमान, चंद्रभूषण ओझा, समीम अंसारी, सद्दाम हुसैन, मो. शमशाद, नौशाद अंसारी, दिलीप कुमार, नवाब अंसारी, अल्ताफ हुसैन, अजय चौधरी, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, मो. निहाल, राजाउद्दीन अंसारी सहित सैकड़ों महिला कांग्रेसजन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
