रेल की समस्याओं को लेकर गोड्डा सांसद से मिले भाजपा नेता

बंदे भारत चलवाने की मांग की

By ABDHESH SINGH | June 28, 2025 8:46 PM

साहिबगंज. भाजपा नेता सह पूर्व राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अमित सिंह ने गोड्डा सांसद से साहिबगंज और संताल परगना के लिए रेलवे की कई मांगें रखी. कहा कि संताल परगना के विकास पुरुष झारखंड के सबसे वरिष्ठ सांसद डॉ निशिकांत दुबे से दिल्ली आवास पर मिलकर संताल परगनावासियों की ओर से रेलवे से संबंधित कुछ मांग रखा. भागलपुर से वाया साहिबगंज हावड़ा वंदे भारत या हावड़ा इंटरसिटी जो भागलपुर से खुलकर भाया साहिबगंज हावड़ा जायेगी. सांसद ने कहा कि भागलपुर- हावड़ा इंटरसिटी या भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत जरूर मिलेगी. मालदा -पटना एक्सप्रेस का तीनपहाड़ स्टेशन में ठहराव 3) मालदा-नई दिल्ली एक्सप्रेस (14003/14004) का तीनपहाड़ में ठहराव. फरक्का एक्सप्रेस से मालदा डिवीजन का जो एचओ कोटा था, जिससे इमरजेंसी पैसेंजर को इलाज में पटना जाने में सहूलियत होती थी. साहिबगंज ईएमयू शेड का अपग्रेडेशन सहित ,पश्चिमी रेलवे और बरहरवा में रेल ओवरब्रिज सांसद के प्रयास से केंद्र सरकार ने 2020 जनवरी में ही पास कर दिया है. साहिबगंज पूर्वी फाटक में रेल ओवर ब्रिज सांसद को प्राथमिकता में लेने का आग्रह किया. डॉ दूबे जी ने कहा कि सभी जनहित के कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है