एडीआरएम ने तालझारी स्टेशन का किया निरीक्षण

वनांचल एक्सप्रेस के तालझारी स्टेशन पर ठहराव की मांग

By ABDHESH SINGH | August 14, 2025 8:45 PM

तालझारी

मालदा डिवीजन के अपर मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम) शिव कुमार प्रसाद ने गुरुवार को तालझारी रेलवे साइडिंग क्षेत्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने गुड्स लोडिंग से जुड़े दस्तावेजों, इंडेंट, प्लेसमेंट प्रक्रिया, सीसीटीवी कैमरा रजिस्टर, रोकड़ पुस्तिका तथा ट्रैक क्लियरेंस से संबंधित पत्रों की जांच की. स्टेशन मास्टर को निर्देशित किया गया कि रैक लोडिंग के बाद ट्रैक की सफाई सुनिश्चित करायी जाये. इस दौरान ग्रामीणों ने मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस और भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस के तालझारी स्टेशन पर ठहराव की मांग को लेकर एक लिखित आवेदन सौंपा. निरीक्षण के समय स्टेशन मास्टर संजय रजक, रवि कुमार सहित कई रेलकर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है