सरकारी चापाकल खराब, ग्रामीणों को पेयजल संकट

पाइप आपूर्ति व मिस्त्री का टेंडर नहीं होने से एक साल से ठप पड़े चापाकल, डीसी से हस्तक्षेप की मांग

By ABDHESH SINGH | December 22, 2025 8:38 PM

साहिबगंज

रामपुर स्थित सकरीगली पंचायत समेत जिले की कई पंचायतों में सरकारी चापाकल पिछले एक वर्ष से खराब पड़े हैं, जिससे ग्रामीणों को गंभीर पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है. जिला संयोजक रणधीर प्रसाद ने इस संबंध में उपायुक्त को पत्र लिखकर समस्या से अवगत कराया है. उन्होंने बताया कि सरकारी चापाकलों में पाइप लिंकेज की आवश्यकता है, लेकिन पिछले एक साल से विभाग द्वारा नये पाइप की आपूर्ति नहीं की गयी है. इसके कारण अधिकांश चापाकल अनुपयोगी हो गये हैं. इससे आमजन, विशेषकर गरीब मजदूर वर्ग को पीने के पानी सहित दैनिक आवश्यक कार्यों के लिए भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. रणधीर प्रसाद ने बताया कि जब पेयजल आपूर्ति विभाग के जूनियर इंजीनियर से संपर्क किया गया तो उन्होंने पाइप आपूर्ति की समस्या बतायी. वहीं, चापाकल मरम्मत करने वाले मिस्त्रियों का भी अब तक कोई टेंडर नहीं हुआ है, जिसके कारण मरम्मत कार्य पूरी तरह ठप है और कोई भी मिस्त्री चापाकल ठीक करने नहीं आ रहा है. जिला संयोजक ने डीसी से शीघ्र हस्तक्षेप करते हुए पाइप की आपूर्ति सुनिश्चित कराने तथा मिस्त्रियों के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कराकर खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि ग्रामीणों को पेयजल संकट से राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है