एमयूजेवाइ कार्यों की धीमी प्रगति पर डीसी ने जतायी नाराजग्री

बैठक में मुख्यमंत्री उज्ज्वल योजना (एमयूजेवाइ) और रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) की प्रगति पर चर्चा की गयी.

By SUNIL THAKUR | September 16, 2025 5:56 PM

– झारखंड विद्युत आपूर्ति प्रमंडल की योजनाओं की हुई समीक्षा संवाददाता, साहिबगंज समाहरणालय कार्यालय प्रकोष्ठ में मंगलवार को डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में झारखंड विद्युत आपूर्ति प्रमंडल की समीक्षा बैठक आयोजित हुई. बैठक में मुख्यमंत्री उज्ज्वल योजना (एमयूजेवाइ) और रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) की प्रगति पर चर्चा की गयी. डीसी ने एमयूजेवाई कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जतायी. संवेदक ने बताया कि बरसात में पोल खड़ा करना संभव नहीं था, लेकिन अब कार्य को गति दी जा रही है. डीसी ने कार्यपालक अभियंता को प्रगति रिपोर्ट नियमित भेजने का निर्देश दिया. आरडीएसएस में मानव संसाधन की कमी सामने आयी. इस पर डीसी ने समयबद्ध कार्यान्वयन के लिए तुरंत रिपोर्ट और पत्राचार सुनिश्चित करने को कहा. बैठक में जिला विद्युत आपूर्ति पदाधिकारी शंभूनाथ चौधरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है