भतभंगा पहाड़ गांव में आंगनबाड़ी भवन बनाने का निर्देश
लोगों की समस्याओं से अवगत हुए डीसी
तालझारी/साहिबगंज. डीसी हेमंत सती ने शनिवार को तालझारी प्रखंड के भतभंगा संथाली पंचायत में पगार पहाड़, बालको पहाड़ और भतभंगा पहाड़ का दौरा कर हालात का जायजा लिया. उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और लाभ प्राप्ति की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत पेयजल आपूर्ति की स्थिति देखी और ग्रामीणों से शुद्ध जल की उपलब्धता पर चर्चा की. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवंटित मकानों, बिरसा हरित ग्राम योजना में हुए पौधारोपण और बिरसा आवास योजना के लाभुकों से भी फीडबैक लिया. निरीक्षण में पहाड़ के गांवों में आंगनबाड़ी भवन न होने पर उन्होंने नाराजगी जतायी. सेविका ने बताया कि वे निजी घर में केंद्र चला रही हैं, जिससे बच्चों को दिक्कतें हो रही हैं. इस पर डीसी ने तुरंत भवन निर्माण के लिए जमीन चिह्नित करने का निर्देश दिया. उन्होंने ग्रामीणों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए मशरूम उत्पादन और बांस के हेड़ी क्राफ्ट की ट्रेनिंग देने की बात कही, जिससे स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे. डीसी ने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और आश्वस्त किया कि सरकारी योजनाओं का लाभ सभी को मिलना चाहिए. इस मौके पर डीएमएफटी के अधिकारी नवीन कुमार, मनीष कुमार, पंकज कुमार, बदरूल, राहुल, सनोज समेत कई कर्मी और ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
