बैंक कर्मी ने महिलाओं को दी साइबर फ्रॉड से बचने की जानकारी

तेतुलिया पंचायत भवन में जन सुरक्षा योजना व साइबर फ्रॉड जागरूकता शिविर आयोजित

By ABDHESH SINGH | August 8, 2025 9:11 PM

तीनपहाड़

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, रामचौकी शाखा द्वारा शुक्रवार को पंचायत भवन तेतुलिया में एक दिवसीय जन सुरक्षा योजना एवं साइबर फ्रॉड जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं सखी मंडल की सदस्यों ने भाग लिया. शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना सहित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी देना था. शाखा के सहायक प्रबंधक सिकंदर राम ने बताया कि बैंक की ओर से एनआरएलएम और जेएसएलपीएस से जुड़ी महिलाओं को ऑनलाइन खाता खोलने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया गया. शिविर के दौरान एफएलसी प्रतिनिधियों और विशेषज्ञों द्वारा साइबर सुरक्षा पर विशेष सत्र का आयोजन किया गया. ग्रामीणों को समझाया गया कि किसी भी अनजान कॉल, लिंक या एसएमएस पर ओटीपी, पासवर्ड या बैंक संबंधी जानकारी साझा न करें. डिजिटल लेनदेन करते समय सतर्कता बरतने और किसी भी धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत बैंक शाखा या साइबर हेल्पलाइन से संपर्क करने की सलाह दी गयी. इस अवसर पर एफएलसी प्रियंका कुमारी, आईपीआरपी संतोष ठाकुर, तीनपहाड़ क्लस्टर एफएलसीआरपी ज्योति देवी, बैंक कर्मी, जेएसएलपीएस प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में सखी मंडल की महिलाएं उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है