उत्सव भवन में स्कूल स्तरीय कला-साहित्य प्रतियोगिता का आयोजन

जगप्रभा प्रकाशन के सौजन्य

बरहरवा. नगर पंचायत क्षेत्र के मेन रोड स्थित उत्सव भवन में रविवार को जगप्रभा प्रकाशन के सौजन्य से साहित्य एवं कला को क्षेत्र में बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्कूल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, हॉली फैमिली, आर्ट अकेडमी, अंशु कोचिंग सेंटर, संत थॉमस गर्ल्स हाई स्कूल, ऋषि मिशन, श्री अरविंद पाठशाला के 39 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता में क्लास 1 से 5 और क्लास 6 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिये अलग-अलग थीम पर पेंटिंग बनाने के लिये दिया गया. जगप्रभा प्रकाशन के जयदीप शेखर ने बताया कि प्रतियोगिता की कला और साहित्य का मूल्यांकन क्षेत्र के मूर्धन्य साहित्यकार रामजन्म मिश्रा एवं स्वनामधन्य डॉ सचिदान्द तथा कला क्षेत्र के प्रसिद्ध चित्रकार श्याम विश्वकर्मा के द्वारा 27 जनवरी को किया जायेगा. मौके पर कल्याण स्मृति संस्थान के राजीव रंजन, आर्ट अकेडमी के आशीष कुमार महतो, जयचंद दास, समाजसेवी सुमन कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By ABDHESH SINGH

ABDHESH SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >