बाल विवाह कुप्रथा के खिलाफ सजग रहें : विश्वनाथ भगत
जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से जागरूकता अभियान का किया गया आयोजन
By ABDHESH SINGH |
साहिबगंज
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अखिल कुमार के मार्गदर्शन में जिले भर में बालिका सशक्तिकरण व बाल विवाह उन्मूलन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान का उद्देश्य बालिकाओं के अधिकारों, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 की जानकारी देना रहा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव विश्वनाथ भगत ने बताया कि विद्यालयों, पंचायतों, आंगनबाड़ी केंद्रों व सामुदायिक स्थलों पर आयोजित कार्यक्रमों में बाल विवाह के दुष्परिणामों, निःशुल्क कानूनी सहायता, हेल्पलाइन सेवाओं व सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. इस दौरान बच्चों के बीच पेंटिंग व वाद-विवाद प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी. कार्यक्रम के माध्यम से समुदाय से बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं के खिलाफ सजग रहने और बालिकाओं की शिक्षा व अधिकारों की रक्षा में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है