विश्वनाथ हत्याकांड के मुख्य आरोपी को बर्खास्त करने की प्रक्रिया शुरू

टीम के सदस्यों ने तालबन्ना जाकर की पूछताछ, कोर्ट से निकले नकल

By ABDHESH SINGH | December 22, 2025 8:34 PM

साहिबगंज

नगर थाना क्षेत्र के तालबन्ना निवासी फल व्यवसायी विश्वनाथ गुप्ता हत्याकांड के मुख्य आरोपी आइआरबी जवान सुमित कुमार गुप्ता और उसके सहयोगी अमन कुमार जायसवाल को नौकरी से बर्खास्त करने की प्रक्रिया तेज हो गयी है. इसी क्रम में सोमवार सुबह गोड्डा आइआरबी डीएसपी ढीलू हेंब्रम के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम पहुंची. टीम में डीएसपी के अलावा इंस्पेक्टर और तीन जवान शामिल थे. टीम ने सबसे पहले नगर थाने पहुंचकर थाना प्रभारी से कांड संख्या 196/25 से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त की. इस दौरान हत्याकांड में आइआरबी जवान सुमित कुमार की भूमिका, षड्यंत्र और उसकी अन्य गतिविधियों से जुड़े बिंदुओं की जांच की गयी. आवश्यक तथ्यों के आधार पर रिपोर्ट तैयार की गयी. इसके बाद टीम तालबन्ना स्थित सुमित के आवास के आसपास रहनेवाले लोगों से पूछताछ कर उसके रहन-सहन, व्यवहार और पूर्व गतिविधियों की जानकारी जुटायी. इसके बाद टीम साहिबगंज न्यायालय पहुंची, जहां से कांड से संबंधित दस्तावेजों की नकल प्राप्त की गयी. सभी साक्ष्य, बयान और तथ्यों को संकलित कर टीम गोड्डा लौट गयी. बताया कि रिपोर्ट रांची स्थित आइआरबी मुख्यालय में भेजी जायेगी. इसके बाद दो दिनों के भीतर सुमित कुमार को बर्खास्त करने की कागजी प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. सूत्रों के अनुसार एक सप्ताह के अंदर उसे नौकरी से हटा दिया जायेगा. गौरतलब है कि सुमित कुमार ऑनलाइन गेमिंग और सट्टे की लत में करीब 50 लाख रुपये हार चुका था. भारी कर्ज के दबाव में उसने अपने ही रिश्तेदार की हत्या की. नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस ने मामले का सफल उद्भेदन कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है