पथरिया पावर सब-स्टेशन के दर्जनों गांवों में 11 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित
उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा
बरहरवा. प्रखंड क्षेत्र के पथरिया पावर सब-स्टेशन से संचालित दर्जनों गांव में विद्युत आपूर्ति करीब 11 घंटे बाधित रही. पथरिया पावर सब स्टेशन एवं पाकुड़ ग्रिड के बीच 33 हजार हाईटेंशन तार में अचानक फॉल्ट आ गया, इस कारण विद्युत आपूर्ति शुक्रवार की अहले सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक बाधित रही. इस दौरान कोटालपोखर, गुमानी, डोमपाड़ा व पथरिया सहित आस-पास के दर्जन भर गांवों में उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं, उपभोक्ताओं ने जब जानकारी लेने के लिये सब-स्टेशन के हेल्पलाइन नंबर तथा वहां के कर्मियों को फोन लगाया, तो कॉल रिसीव नहीं किया गया. मामले में विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बरहरवा के सहायक अभियंता सत्यम कुमार मरांडी ने कहा कि फॉल्ट की जानकारी मिलने के बाद विद्युत मिस्त्री को भेजकर समस्या को दूर करा लिया गया है. साथ ही आपूर्ति भी शुरू हो गयी है. उन्होंने कहा कि अगर पीएसएस के हेल्पलाइन नंबर में कॉल करने के बाद कर्मी रिसीव नहीं कर रहे हैं, तो उनसे जानकारी ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
