बरहरवा में पीएम आवास योजना की डीटीओ ने की जांच, शिकायत की पुष्टि नहीं

पंसस व वार्ड सदस्य ने आवास नहीं बनने का किया था शिकायत

By ABDHESH SINGH | April 7, 2025 8:23 PM

बरहरवा. प्रखंड क्षेत्र की हरिहरा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति करा कर आवास नहीं बनाये जाने की शिकायत के आलोक में उप विकास आयुक्त के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश चौधरी ने हरिहरा पहुंचकर लाभुकों का सत्यापन एवं जांच की. 2019 में यहां के पंचायत समिति सदस्य एवं कुछ वार्ड सदस्यों ने ग्रामीण विकास विभाग को शिकायत की थी कि गांव के बहारुल अंसारी, निमाई तांती, सरिफुल शेख, बबलु शेख, अकबर अंसारी के नाम का आवास स्वीकृत कराया गया था लेकिन इनका आवास नहीं बनाया गया और पैसे की निकासी कर ली गयी. इसके बाद ग्रामीण विकास विभाग ने साहिबगंज उप विकास आयुक्त को जांच करने का आदेश दिया. प्राप्त आदेश के आलोक में उप विकास आयुक्त ने जांच का जिम्मा जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश चौधरी को सौंपा. जिसके बाद सोमवार को हरिहरा पहुंच कर सभी लाभुकों से बारी-बारी से जानकारी ली और उनका बयान दर्ज कर फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी की. जांच करने पहुंचे डीटीओ मिथिलेश चौधरी ने बताया कि लाभुकों का आवास पूर्ण पाया गया है. जिन लोगों के द्वारा यह शिकायत की गयी थी कि आवास स्वीकृत कराकर आवास नहीं बनाया गया है, वह पूरी तरह से गलत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है