सीवरेज नालियों की करायी मरम्मत

साहिबगंज शहर के कई मोहल्लों में बारिश और सीवरेज का पानी रास्तों पर जमा रहने से बदबू फैल रही है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। इस समस्या को देखते हुए प्रशासक अभिषेक सिंह के निर्देश पर संबंधित कर्मियों ने शहर के चौक बाजार, भरतिया कॉलोनी, जिरवाबाड़ी सहित अन्य क्षेत्रों में बंद नालियों और सीवरेज नालियों की मरammat कर समस्या का समाधान किया है।

By SUNIL THAKUR | September 9, 2025 5:56 PM

साहिबगंज. शहर के कई मोहल्लों में बारिश का पानी जमा रहने और सीवरेज का पानी सड़क पर बहने के कारण कई स्थानों पर बदबू आ रही है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. इस समस्या को देखते हुए प्रशासक अभिषेक सिंह के निर्देश पर कर्मियों ने शहर के चौक बाजार, भरतिया कॉलोनी, जिरवा बाड़ी क्षेत्र में बंद नालियों और सीवरेज नालियों की मरम्मत करवायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है