प्रेम, दया, शांति एवं भाईचारे का पर्व क्रिसमस आज

झालर, स्टार, क्रिसमस ट्री व आकर्षक लाईट्स से सजाये गये गिरजाघर, जुटेंगे ईसाई अनुयायी

By ABDHESH SINGH | December 24, 2025 11:40 PM

पतना

प्रेम, दया, शांति एवं भाईचारे का पर्व क्रिसमस आज है. इसे लेकर ईसाई अनुयायियों में काफी उत्साह है. पतना के धरमपुर स्थित सीएनआई गुड शेफर्ड चर्च, सीतापहाड़ स्थित कैथोलिक चर्च एवं अन्य शाखा चर्च को प्रभु यीशु के आगमन के स्वागत में आकर्षक ढंग से सजाया-संवारा गया है. जहां प्रभु यीशु के जन्म समय की चरनी को प्रदर्शित किया गया है एवं उसे झालर, स्टार, क्रिसमस ट्री, पेस्टीज स्टार व आकर्षक लाईट्स से सजाया गया है. बुधवार की देर संध्या से ही सभी गिरजाघरों में ईसाई अनुयायियों की भीड़ पहुंचने लगी. जहां विशेष दुआ-प्रार्थना के बाद सभी लोग क्रिसमस का त्योहार मनायेंगे. धरमपुर गुड शेफर्ड चर्च में बुधवार की देर संध्या विशेष दुआ प्रार्थना के साथ केक काटकर व मोमबत्ती जलाकर प्रभु यीशु के जन्मोत्सव की खुशी मनायी गयी. वहीं, आज सुबह नये-नये वस्त्र पहनकर अनुयायी चर्च पहुंचेंगे, जहां विशेष प्रार्थना सभा में शामिल होंगे. इधर, सीतापहाड़ के कैथोलिक चर्च में 24 दिसंबर की रात्रि 10 बजे से 25 दिसंबर की सुबह तक मिस्सा पूजा की गयी. साथ ही आज प्रभु यीशु के नाम दो पाली में प्रार्थना सभा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है