छात्र-छात्राओं ने प्रभु यीशु को किया याद, क्रिसमस गीत गाकर मोहा मन

25 दिसंबर बड़ा दिन को लेकर संत जेवियर्स स्कूल में क्रिसमस गैदरिंग का किया गया आयोजन

By ABDHESH SINGH | December 22, 2025 8:36 PM

साहिबगंज

25 दिसंबर बड़ा दिन को देखते हुए शहर के संत जेवियर्स स्कूल के प्रांगण में सोमवार को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि फादर अरुल डोस ने चरनी में रखे यीशु की पूजा की. इसके बाद केक काटकर शुभारंभ किया. बच्चों को क्रिसमस के बारे में बताया. शांता क्लोज के रूप में दर्जनों छात्र पहुंचकर सभागार में उपस्थित छात्र-छात्रा के बीच चॉकलेट का वितरण किया. चारों हाउस के छात्र-छात्रा के द्वारा सजावट की गयी. नृत्य का आयोजन किया गया. मौके पर संरक्षक बीएम जोस, भाई रोशन, फादर टॉम, डॉ सुधीर कुमार, सर श्यामल, राजेश चौधरी, आदित्य ठाकुर, कुणाल पाठक, रोशन कैस्टिलिनी, सीनियर ग्रेसी ने सिस्टर नमिता, संत माइकल स्कूल, सिस्टर उर्सुला, सोनू को सम्मानित किया. मौके पर नृत्य का आयोजन किया गया. शांता क्लोज के रूप में बच्चों ने चॉकलेट बांटे. इस अवसर पर दर्जनों शिक्षक व छात्र-छात्रा उपस्थित थे.

गिरजाघरों में सजने लगी चरनी, बाजार की बढ़ी रौनक

क्रिसमस को लेकर बाजार में रौनक बढ़ गयी है. चर्च को सजाने का काम शुरू हो चुका है. शहर के घाट रोड स्थित चर्च, विनय भवन समेत अन्य जगहों पर क्रिसमस पर प्रभु यीशु के जन्म से जुड़ी घटना को दर्शाया के लिए चरनी सजाया जा रहा है. क्रिसमस की पूर्व संध्या 24 दिसंबर की आधी रात से ही गिरजाघरों में कार्यक्रम शुरू हो जायेगा. चौक बाजार, विवेकानंद चौक, पटेल चौक, स्टेशन रोड, ग्रीन होटल रोड, कॉलेज रोड, पूर्वी फाटक, जिरवाबाड़ी समेत कई जगहों पर सजावटी सामान व केक की दुकानें सज गयी है. विभिन्न साइज के क्रिसमस ट्री उपलब्ध है. सजावटी सामान में रंगीन स्टार, रंगीन बॉल, रंगीन पठाकर, कृत्रिम फुल माला है. क्रिसमस व अंग्रेजी नये साल पर केक, पेस्टी लोकल केक के अलावा विभिन्न ब्रांडेट कंपनियों के केक बहुतायत मात्रा में बाजार में आते हैं. क्रिसमस ट्री 200 से लेकर 2200 रुपये तक तो केक 180 से लेकर हजार रुपये तक स्थानीय बाजार में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है