डीसी ने इवीएम वेयरहाउस का लिया जायजा

सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता की जांच की

By ABDHESH SINGH | June 9, 2025 8:48 PM
an image

साहिबगंज. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी हेमंत सती ने समाहरणालय स्थित इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन वेयरहाउस का सोमवार को निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वेयरहाउस में रखी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों और वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा एवं प्रबंधन की स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान डीसी ने वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से मूल्यांकन किया और सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने वेयरहाउस में फायर सेफ्टी उपकरणों की उपलब्धता और सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता की जांच की. साथ ही उन्होंने स्टाफ को नियमित अंतराल पर प्रशिक्षण देने की आवश्यकता पर बल दिया. डीसी ने कहा कि पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी सुनीता किस्कू, आजसू के चतुरानंद पांडेय, कांग्रेस के कलीमुद्दीन, राजद के मुन्ना यादव सहित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version