बरहरवा. कांग्रेस के संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से ‘संगठन सृजन कार्यक्रम ’ के तहत सोमवार की देर शाम प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू के आवासीय परिसर में प्रखंड कांग्रेस कमेटी का विस्तार किया गया. इसमें अतिथि प्रदेश सचिव कमल आर्य, वरिष्ठ कांग्रेसी गुलाब रब्बानी, जिलाध्यक्ष बरकत, जिला महासचिव भोलानाथ महतो, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महासचिव अश्विनी कुमार आनंद मौजूद थे. कमेटी के विस्तार के बाद प्रखंड के पदाधिकारियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसमें बरहरवा प्रखंड कमेटी के प्रखंड उपाध्यक्ष सह सोशल मीडिया प्रभारी अनंत लाल भगत, प्रखंड उपाध्यक्ष मो सफातुल्लाह, प्रखंड महासचिव निताय सरकार, नसीम अख्तर, दौरान चौधरी, मो जब्बार, अमीरुल हक, शमीम शेख, अहमद खान, रफीकुल आलम सहित अन्य शामिल हैं. प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि सभी प्रखंड के पदाधिकारी संगठन मजबूती एवं इसके विस्तार पर काम करेंगे. मौके विकास सिंह, जावेद इकबाल, समुद्री बास्की आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें