डीएसओ ने बरहरवा के धान अधिप्राप्ति केंद्र का किया निरीक्षण

, सीसीटीवी कैमरे, रजिस्टर्ड व विभिन्न कागजातों की जांच की

By ABDHESH SINGH | December 27, 2025 8:40 PM

बरहरवा. प्रखंड परिसर स्थित धान अधिप्राप्ति केंद्र बरहरवा का औचक निरीक्षण शनिवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुन्नू कुमार मिश्रा ने किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र के विभिन्न कमरों में रखे गये धान के स्टॉक, लगाये गये सीसीटीवी कैमरों, रजिस्टर्ड व विभिन्न कागजातों आदि की जांच की. वहीं, डीएसओ ने केंद्र में धान बिक्री करने आये किसानों से भी केंद्र के संचालन, धान की बिक्री आदि के बारे में जानकारी ली. इसके अलावे प्रखंड के बिशनपुर एवं श्रीकुंड स्थित धान अधिप्राप्ति केंद्र बंद होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि धान अधिप्राप्ति केंद्र बिशनपुर के अध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिया है, इसीलिये केंद्र अभी बंद है. वहीं, श्रीकुंड में इस वर्ष धान अधिप्राप्ति केंद्र के लिये आवेदन लेट से दिया गया था. इस कारण उसे स्वीकृति नहीं मिल पायी है. आगामी बैठक में इस पर निर्णय लिया जायेगा. वहीं, इस दौरान डीएसओ ने प्रखंड परिसर स्थित झारखंड राज्य खाद्य निगम लिमिटेड के गोदाम का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को विभिन्न दिशा निर्देश दिये. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी चंदन कुमार, धान अधिप्राप्ति केंद्र के अध्यक्ष प्रिंस हांसदा, सचिव खुर्शीद खान, अरुण महतो सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है