बरहरवा स्टेशन चौक से निकाला गया फ्लैग मार्च, शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी मनाने का आह्वान

बरहरवा स्टेशन चौक से निकाला गया फ्लैग मार्च, शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी मनाने का आह्वान

By ABDHESH SINGH | April 5, 2025 7:56 PM

बरहरवा. आज बरहरवा में चैत्र रामनवमी पर भव्य जुलूस का आयोजन किया जाएगा. बिंदुवासिनी मंदिर से भारी संख्या में लोग जुलूस लेकर बरहरवा के विभिन्न क्षेत्रों से होकर गुजरेंगे. इसके अलावा खेतोरीपाड़ा व गढ़ग्राम से भी जुलूस निकाला जाएगा. पर्व केी सुरक्षा को लेकर बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल के नेतृत्व में बरहरवा स्टेशन चौक से फ्लैग मार्च निकाला गया. जिसमें बरहरवा इंस्पेक्टर सुधीर कुमार पोद्दार, थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह के अलावा कई पदाधिकारी व मजिस्ट्रेट शामिल हुए. फ्लैग मार्च स्टेशन चौक से निकलकर मस्जिद चौक होते हुए पलटनिया रोड से होकर पतना चौक होते हुए मेन रोड होकर अन्य क्षेत्रों से गुजरा. एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल ने बताया कि पुलिस पूरी तरह से एक्टिव है. जुलूस पर ड्रोन से विशेष निगरानी रखी जाएगी. मौके पर बरहरवा थाना के एसआइ, एएसआइ के अलावे पुलिस बल मौजूद थे. वहीं कोटालपोखर थाना क्षेत्र में बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल के नेतृत्व में रामनवमी जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया. जुलूस के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो, इसे लेकर सभी को जागरूक किया जा रहा है. मौके पर थाना प्रभारी चंदन कुमार भैया के अलावा पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है