22 को काला बिल्ला लगाकर बीआरपी-सीआरपी करेंगे आंदोलन
झारखंड प्रदेश के बीआरपी-सीआरपी महासंघ के आह्वान पर साहिबगंज जिले के सभी 102 बीआरपी-सीआरपी ने अपने लंबित मांगों के समर्थन में काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन शुरू किया है, जिसे 20 दिसंबर तक जारी रखा जाएगा। इसके बाद 22 दिसंबर को रांची में झारखंड शिक्षा परियोजना के समक्ष एक दिवसीय न्याय सभा और धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिला अध्यक्ष मोहम्मद फैसल अफरोज ने बताया कि सरकार और विभागीय स्तर पर लंबित मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे बीआरपी-सीआरपी में गहरा असंतोष है। आंदोलन के माध्यम से अपने अधिकारों की मांग की जा रही है।
संवाददाता, साहिबगंज. बीआरपी-सीआरपी महासंघ झारखंड प्रदेश के आह्वान पर राज्यभर के बीआरपी-सीआरपी अपने विभिन्न मांगों के समर्थन में आंदोलन के लिए मजबूर हैं. इसी क्रम में साहिबगंज जिले के सभी 102 बीआरपी-सीआरपी मंगलवार को काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया, जो 20 दिसंबर तक काला बिल्ला लगाकर जारी रखा जायेगा. इसके बाद 22 दिसंबर को झारखंड शिक्षा परियोजना, रांची के समक्ष एक दिवसीय न्याय सभा एवं धरना प्रदर्शन किया जायेगा. यह जानकारी देते हुए बीआरपी-सीआरपी महासंघ साहिबगंज के जिला अध्यक्ष एवं प्रवक्ता मोहम्मद फैसल अफरोज ने बताया कि लंबे समय से लंबित मांगों पर सरकार और विभागीय स्तर पर कोई ठोस पहल नहीं की गई है, जिससे बीआरपी-सीआरपी में गहरा असंतोष व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
