हादसा : ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार भाई -बहन घायल

राधानगर थाना क्षेत्र में मोहनपुर चौक के पास हादसा.

By SUNIL THAKUR | December 5, 2025 6:03 PM

उधवा. राधानगर थाना क्षेत्र में मोहनपुर चौक के पास शुक्रवार को ट्रैक्टर के धक्के से मोटरसाइकिल सवार भाई-बहन घायल हो गये. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर छोटू लाल शर्मा मोटरसाइकिल से सवार होकर बहन को उनके ससुराल छोड़ने उधवा आ रहे थे. इसी क्रम में मोहनपुर चौक के पास ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को धक्का लगा दिया. दोनों भाई-बहन सड़क पर गिर गये. घटना में दोनों जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पर राधानगर पुलिस मौके पर पहुंच कर ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल को थाना लाया है. फिलहाल घायल का इलाज चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है