रोजगार देने में सरकार पूरी तरह नाकाम : उज्ज्वल मंडल
रोजगार देने में सरकार पूरी तरह नाकाम : उज्ज्वल मंडल
उधवा. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर शनिवार को उधवा प्रखंड क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जन आक्रोश रैली निकाली. रैली में भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री बजरंगी प्रसाद यादव, जिलाध्यक्ष उज्ज्वल मंडल एवं भाजपा नेता पंकज घोष शामिल हुए. प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी उधवा पंचायत भवन से भाजपा कार्यकर्ताओं ने जन आक्रोश रैली निकाली. रैली पाकीजा मोड़, उधवा चौक होते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंची. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष उज्ज्वल मंडल ने कहा कि सरकार को लोगों की समस्या दिखायी नहीं देती है. बेरोजगार को रोजगार देने में सरकार पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है. अनाज की कालाबाजारी रोक नहीं पा रही है. मां-बहनें असुरक्षित महसूस कर रही हैं. भाजपा बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगी. वहीं भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री बजरंगी प्रसाद यादव ने कहा कि विगत छह वर्षों से झारखंड में हेमंत सरकार है. हेमंत सरकार में जनता की समस्या की अनदेखी की गयी है. स्वास्थ्य सुविधा देने में सरकार नाकाम है. बिजली विभाग में भ्रष्टाचार व्याप्त है. प्रखंड मुख्यालय का काम बिचौलिया के माध्यम से किया जा रहा है. बेरोजगारी भत्ता, पेंशन सहित अन्य कामों को सरकार ने महत्व नहीं दिया है. मौके पर दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
