श्रावण पूर्णिमा पर बाबा गाजेश्वरनाथनाथ को 50 हजार भक्तों ने चढ़ाया जल
भक्ति जागरण का भी आयोजन किया गया
By ABDHESH SINGH |
August 9, 2025 7:57 PM
बरहेट
...
श्रावण माह की पूर्णिमा पर शनिवार को दिनभर मिनी बाबाधाम शिवगादी श्रद्धालुओं से गुलजार रहा. गाजेश्वरनाथ को जलार्पण करने करीब 50 हजार भक्तों की भीड़ उमड़ी. पूर्णिमा को देखते हुये शिवगादी प्रबंध समिति एवं जिला प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारी की गयी थी. अहले सुबह 4:30 बजे ही बाबाधाम के कपाट खोल दिये गये थे. जिसके बाद महिलाओं एवं पुरूषों को कतारबद्ध कर पुलिस बल एवं स्वयंसेवकों ने सुलभ जलार्पण कराया. इसके अलावे मंदिर परिसर में रक्षाबंधन को लेकर बहनों ने भाई की कलाई में राखी बांधकर बाबा का आशीर्वाद भी लिया. वहीं, मंदिर परिसर में शर्बत, पेयजल, गरम पानी, प्रसाद सहित अन्य व्यवस्था की गयी थी. इससे पूर्व शुक्रवार की संध्या फरक्का एवं राजमहल से जल लेकर पहुंचने वाले कांवरियों एवं शिवभक्तों के लिये मंदिर समिति की ओर से भक्ति जागरण का भी आयोजन किया गया था. जिसका भक्तों ने खूब आनंद उठाया. संध्या से ही श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही. इधर, विधि-व्यवस्था के साथ-साथ पार्किंग, ट्रैफिक रूट का सही तरीके से पालन कराने को लेकर बरहेट पुलिस मुस्तैद दिखी. जिससे जाम की नौबत नहीं आयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है