मधुपुर में डकैती के बाद बैंकों की हुई सुरक्षा जांच
मुख्यालय डीएसपी ने गार्डों की तैनाती, हथियारों, सीसीटीवी कैमरों की जानी स्थिति
साहिबगंज. देवघर के मधुपुर में सोमवार को हुई बैंक डकैती के बाद साहिबगंज पुलिस सतर्क हो गयी है. मंगलवार को मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा ने नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता के साथ शहर के सभी बैंकों में सुरक्षा जांच की. डीएसपी की टीम ने एसबीआई, बैंक ऑफ बरोदा, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और अन्य बैंकों, एटीएम, सीएसपी सेंटर और माइक्रोफाइनेंस कंपनियों का दौरा किया. डीएसपी ने शाखा प्रबंधकों को सुरक्षा संबंधी निर्देश दिए. उन्होंने गार्डों की तैनाती, हथियारों और सीसीटीवी कैमरों की स्थिति की जानकारी ली और संचालन के लिए निर्देश दिए. उन्होंने बैंकों में लगे अलार्म की जांच की और संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में बैंक कर्मियों को सुझाव दिए, साथ ही आपातकालीन स्थिति से निबटने के लिए भी दिशा-निर्देश दिए. गौरतलब है कि एक दिन पहले देवघर के मधुपुर में एचडीएफसी बैंक से लगभग 2 करोड़ 90 लाख की लूट हुई थी, जिसके बाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था की जांच का निर्देश जारी किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
