उच्च विद्यालय बेगमगंज के प्रधानाध्यापक पर अतिरिक्त शुल्क लेने का आरोप
अभिभावक ने बीइइओ को आवेदन देकर की जांच और कार्रवाई की मांग
उधवा
उधवा प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय बेगमगंज में मैट्रिक परीक्षा फॉर्म फिलअप के लिए निर्धारित शुल्क से अधिक राशि लेने तथा लिये गये शुल्क की रसीद न देने का मामला सामने आया है. इस संबंध में एक अभिभावक ने बीईईओ (उधवा) को आवेदन देकर प्रधानाध्यापक के विरुद्ध जांच और आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के अनुसार बेगमगंज पंचायत निवासी अभिभावक तपन कुमार बसाक ने बीईईओ उधवा के नाम लिखित शिकायत दर्ज करायी है, जिसकी प्रतिलिपि डीसी साहिबगंज एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को भी भेजी गयी है. अभिभावक ने बताया कि उनके तीन बच्चे उक्त विद्यालय में अध्ययनरत हैं और विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरोजीत दास उर्फ बुलेट द्वारा एडमिशन शुल्क, फॉर्म फिलअप शुल्क एवं अन्य मदों में मनमाने ढंग से पैसे वसूले जा रहे हैं. अभिभावक का आरोप है कि मैट्रिक परीक्षा फॉर्म भरने के नाम पर 1,350 रुपये की वसूली की गयी, जबकि उसकी कोई रसीद प्रदान नहीं की गयी. उन्होंने कहा कि जब रसीद की मांग की गयी तो प्रधानाध्यापक ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी दिया और कहा कि मैं हेडमास्टर हूं, रसीद नहीं दूंगा, जो करना है कर लो.
मैट्रिक परीक्षा फॉर्म फिलअप के लिए निर्धारित शुल्क ही लिया जाना चाहिए तथा रसीद प्रदान करना अनिवार्य है.
-अटल बिहारी भगत, बीपीओ, शिक्षा विभाग, उधवा
अभिभावक द्वारा लगाये गये सभी आरोप निराधार और बेबुनियाद हैं. नियमानुसार ही शुल्क लिया जा रहा है. -सुरोजित दास, प्रधानाध्यापक, उच्च विद्यालय बेगमगंजडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
