छोटी बहन के पति पर मारपीट करने का आरोप

थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानंदपुर गांव की महिला से मारपीट कर लहूलुहान कर देने का मामला प्रकाश में आया है.

By BIKASH JASWAL | December 5, 2025 5:03 PM

बरहरवा. थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानंदपुर गांव की महिला से मारपीट कर लहूलुहान कर देने का मामला प्रकाश में आया है. महिला ने बरहरवा थाने में शिकायत की है. महिला सनतना देवी (40) पति गणेश राय मंडल ने बताया है कि शुक्रवार की सुबह सात बजे वह अपने घर में काम कर रही थी. अचानक उसकी बहन का पति राधानगर निवासी लालटू मंडल पिता भदव मंडल शराब पीकर गंदी-गंदी गालियां देते हुए जोर-जबरदस्ती घर में घुस गया. ईंट-पत्थर चलाकर मारने लगा. एक ईंट उनके सिर पर मारा. इससे उनका सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गयी. उन्हें बोल्डर चलाकर मारने का भी प्रयास किया. बचाने आयी उसकी छोटी बहन सुनीता देवी (35) के साथ भी वह मारपीट करने लगा. शोरगुल सुनकर ग्रामीण एकत्र हुए. उनलोगों को बचाया. वहीं, महिला सनतना देवी ने बताया कि आरोपी उनकी छोटी बहन सुनीता देवी के साथ आये दिन मारपीट करता रहता है. शुक्रवार को मारपीट के बाद उनकी छोटी बहन उनके घर आ गयी थी, जहां आकर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है