चैती दुर्गा पूजा व रामनवमी पूजा में सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर होगी पुलिस

नगर, जिरवाबाड़ी व मुफ़स्सिल थाना क्षेत्रों में 62 पुलिस पदाधिकारी के अलावा 68 मजिस्ट्रेट व 319 जवान होंगे तैनात

By ABDHESH SINGH | April 4, 2025 8:56 PM

साहिबगंज. चैती दुर्गा पूजा व रामनवमी जुलूस के मौके पर डीसी हेमंत सती व एसपी अमित कुमार ने संयुक्त आदेश जारी कर दिया है. पर्व व जुलूस के दौरान शहर के विभिन्न चौक चौराहाें व धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल को तैनात किया जाएगा. शहर के चौक बाजार, तलबन्ना, नॉर्थ कॉलोनी, कृष्ण नगर, बंगाली टोला, पुरानी साहिबगंज, रसूलपुर दहला, नया टोला, जेवियर स्कूल के पास, टमटम स्टैंड काली मंदिर की रेलवे गुफा में, स्टेशन चौक, ग्रीन होटल, कुलीपाड़ा, हबीबपुर, घाट लाइन, पुरानी साहिबगंज, कमल टोला, पूर्वी फाटक, चैती दुर्गा मोड़, गुल्ली भट्टा, एलसी रोड, चौक बाजार, कलिंगा होटल एवं बाटा रोड, जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत मदन शाही, अंजुमन नगर, पश्चिम रेलवे फाटक, हटिया दुर्गा मंदिर के निकट , मजहर टोला, नाज घर, साक्षरता मोड़ पुलिस लाइन, दुर्गा मंदिर झरना कॉलोनी, श्रीराम चौकी व मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवगंज, मुस्लिम टोला, छोटी कोदरजन्ना, बड़ी कोदरजन्ना, सकरी गली, लाल बथानी व मखमलपुर सहित कई इलाकों में पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल तैनात करने का आदेश जारी किया गया. इन जगहों पर एक मजिस्ट्रेट, एक सब इंस्पेक्टर, एक हवलदार, चार पुलिस बल, चार लाठी बल व महिला पुलिस तैनात होंगे. प्रत्येक थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी जुलूस पर नज़रें बनाए रखेंगे. इसे लेकर 68 मजिस्ट्रेट, दो इंस्पेक्टर, 62 एसआई व एएसआई, 36 हवलदार, 152 सशस्त्र बल, 176 लाठी बल व 33 महिला बल को नगर थाना, जिरवाबाड़ी थाना व मुफस्सिल थाना के लिए जाने का आदेश जारी कर दिया गया है. सुनसान इलाकों में स्थानीय थाना लगातार पेट्रोलिंग करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है