अमन कुमार होली को बीएचयू से एमए हिंदी साहित्य उपाधि

अमन कुमार, साहिबगंज के अशोक कुमार साह और शोभा देवी के पुत्र, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के 105वें दीक्षांत समारोह में एमए हिंदी साहित्य की उपाधि प्राप्त की।

By SUNIL THAKUR | December 16, 2025 5:54 PM

प्रतिनिधि, साहिबगंज. कॉलेज रोड निवासी अशोक कुमार साह और शोभा देवी के पुत्र अमन कुमार होली को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी के 105वें दीक्षांत समारोह में एमए हिंदी साहित्य की उपाधि प्रदान की गई. उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा एनआरपी सेंटर से प्राप्त की. वर्ष 2018 में पूर्व रेलवे उच्च विद्यालय साहिबगंज से मैट्रिक, वर्ष 2020 में साहिबगंज महाविद्यालय से बारहवीं और वर्ष 2023 में हिंदी साहित्य से स्नातक की उपाधि प्राप्त की. अमन ने सीयूईटी परीक्षा उत्तीर्ण कर बीएचयू में एमए हिंदी साहित्य में नामांकन लिया. उन्होंने यूजीसी नेट की परीक्षा तीन बार सफलता पूर्वक उत्तीर्ण की है. उनकी वाराणसी केंद्रित उपन्यास ‘बनारसीपन’ और काव्य संग्रह ‘परंपरा से मुठभेड़’ प्रकाशनाधीन हैं. अमन ने साहित्य, संगीत और कला को व्यक्तित्व निखारने का माध्यम बताया और युवाओं में घटती पुस्तक-पठन संस्कृति पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने नेशनल इंटीग्रेशन कैंप, राष्ट्रीय युवा महोत्सव, राज्य स्तरीय युवा महोत्सव, गणतंत्र दिवस परेड में वाटर वॉरियर के रूप में नेतृत्व तथा भारतीय वन्यजीव संस्थान से गंगा प्रहरी स्पीयरहेड ट्रेनिंग में भाग लिया. अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने गुरुजनों, माता-पिता, बहन बेबी गुप्ता, आंचल कुमारी, मित्रों और शुभचिंतकों को दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है