आदिवासी महिला से दुर्व्यवहार का आरोप, बरहेट थाना प्रभारी पर केस दर्ज
साहिबगंज के बरहेट थाना प्रभारी के खिलाफ एक महिला ने चेंबर में अपमानित करने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में केस दर्ज कराया है। महिला ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में दर्ज परिवाद संख्या 43/2025 में बताया कि 30 सितंबर को वह अपनी मौसी सास रानी किस्कू के साथ घरेलू विवाद के संबंध में बात करने थाने गई थी। आरोप है कि इस दौरान थाना प्रभारी ने चेंबर में बुलाकर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया, गाली-गलौज की और दुर्व्यवहार किया। मामले की न्यायिक प्रक्रिया जारी है।
प्रतिनिधि, साहिबगंज. बरहेट थाना प्रभारी के खिलाफ एक महिला ने चेंबर में अपमानित करने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में केस दर्ज कराया है. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में दर्ज परिवाद संख्या 43/2025 के अनुसार महिला ने बताया कि 30 सितंबर को वह अपनी मौसी सास रानी किस्कू के साथ घरेलू विवाद के संबंध में बातचीत करने थाने गयी थी. आरोप है कि इसी दौरान थाना प्रभारी ने चेंबर में बुलाकर जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए गाली-गलौज की और दुर्व्यवहार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
