झाझा रेल हादसे के बाद साहिबगंज से राहत व तकनीकी टीम रवाना
ट्रेनों के सुरक्षित और सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए अपने क्षेत्र के सभी ट्रेन चालकों को अलर्ट किया गया.
साहिबगंज. झाझा–जसीडीह रेलखंड पर शनिवार देर रात हुई मालगाड़ी दुर्घटना के बाद मालदा रेल मंडल के निर्देश पर साहिबगंज से कर्मचारियों की बड़ी राहत एवं तकनीकी टीम तत्काल रवाना की गयी. दुर्घटना की सूचना मिलते ही साहिबगंज स्टेशन प्रबंधन पूरी तरह हरकत में आ गये. प्राथमिकता के आधार पर मौके पर सहायता पहुंचाने की व्यवस्था की गयी. जानकारी के अनुसार जैसे ही दुर्घटना की सूचना साहिबगंज स्टेशन प्रबंधक को मिली, उन्होंने बिना किसी विलंब के तकनीकी कर्मचारियों के साथ आवश्यक राहत और तकनीकी सामग्री से लदी बड़ी किरान खेप दुर्घटनास्थल के लिए भेजी. इसके साथ ही डायवर्ट की गयी ट्रेनों के सुरक्षित और सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए अपने क्षेत्र के सभी ट्रेन चालकों को अलर्ट किया गया. बताया गया कि साहिबगंज होकर गुजरने वाली सभी डायवर्टेड ट्रेनों में अनुभवी चालकों की तैनाती की गयी, ताकि किसी प्रकार की परिचालन समस्या उत्पन्न न हो. यह पूरी प्रक्रिया साहिबगंज स्टेशन प्रबंधक द्वारा स्वयं मॉनिटर की गयी. सूचना मिलने के बाद से लेकर रविवार देर शाम तक वे लगातार स्टेशन प्रबंधक कार्यालय में मौजूद रहकर रेल संचालन की निगरानी करते रहे. साहिबगंज स्टेशन प्रबंधक गुड्डू शाह ने बताया कि मालदा रेल मंडल के निर्देशानुसार सभी कार्य त्वरित गति से किये गये, ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की अतिरिक्त असुविधा न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
