दिग्घी फाटक के पास अज्ञात ट्रेन से गिरकर युवक की मौत

पोस्टमार्टम के बाद शव को मॉच्यूरी में रखा गया है

By ABDHESH SINGH | August 17, 2025 8:21 PM

पतना. मालदा रेल मंडल अंतर्गत बरहरवा-बाकुडी रेलखंड पर दिग्घी फाटक के पास रविवार की अहले सुबह अज्ञात ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. रविवार की सुबह रांगा थाना पुलिस व बरहरवा आरपीएफ को सूचना मिली कि दिग्घी फाटक समीप एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गयी. रांगा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव ने बताया कि मृतक की पहचान राजस्थान झुंझुनू के कुमावत निवासी सौरभ के रूप में हुयी है. संभवत: युवक की मौत ट्रेन से गिरने से हुयी होगी. फिलहाल, पोस्टमार्टम के बाद शव को मॉच्यूरी में रखा गया है एवं परिजनों को सूचना दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है