नगर परिषद के चुनाव में भी भागीदारी पर चर्चा
पुलिस लाइन मंदिर के प्रांगण में सेवानिवृत्त कर्मचारी महासंघ की ओर से आद्रा नक्षत्र मिलन समारोह आयोजित
साहिबगंज. झारखंड राज्य संयुक्त सेवानिवृत्त कर्मचारी महासंघ की ओर से आद्रा नक्षत्र मिलन समारोह पुलिस लाइन मंदिर के प्रांगण में शनिवार को किया गया. मुख्य अतिथि नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक पद से सेवानिवृत्त हुए बलराम दास पहुंचे. मंच संचालन सह संयोजक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भरत यादव ने किया. मंच द्वारा सेवानिवृत्त नायक घनश्याम उरांव को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में सैनिक, लिपिक, शिक्षक, नगर परिषद, सभी विभाग के रिटायर कर्मियों ने भाग लिया. इनमें जयकिशन, अनूप हरि, सैनिक के सचिव प्रभु यादव, दिलीप झा, हीरा शाह, सत्यनारायण यादव आदि ने भाग लिया. कार्यक्रम के बाद हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. भविष्य में नगर परिषद के चुनाव में भी भागीदारी के लिए चर्चा की गयी. लोगों ने आद्रा नक्षत्र उत्सव के तहत दाल, पूरी, खीर, सब्जी, कटहल, आम का महाप्रसाद ग्रहण किया. बताते चलें कि अच्छे कार्य को लेकर लॉकडाउन के दौरान सेवा भाव को देखते हुए कबीर आश्रम के महंत शंकर दास को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि सेवा में ही परमात्मा का वास होता है. लॉकडाउन के दौरान 26 महीना लगातार जरूरतमंदों के बीच रोटी-सब्जी और पानी का वितरण किया. दिन-रात जीव-जंतु, गाय, कुत्ता बकरी आदि सभी पालतू जानवर के लिए भी व्यवस्था की. इस अवसर पर बलराम दास, डॉ सच्चिदानंद मिश्रा, धनश्याम उरांव, तेजनारायण राय, भरत यादव, अनूप हरि, सूबेदार नागेन्द्रनाथ साह, गौतम, दीनदयाल कुशवाहा, विजय कुमार यादव, प्रभुनाथ यादव, राजेन्द्र यादव, विपिन तिवारी, राज कुमार तिवारी, भगवान गुप्ता, जयकिशोर झा, अमन लाल प्रसाद, अमरनाथ यादव, तारकेश्वर सिंह, राजकुमार तिवारी, देवकुमार यादव सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
