प्रशासन ने सरकारी खास जमीन कराया अतिक्रमण मुक्त

उधवा अंचल व पुलिस प्रशासन ने बेगमगंज-चांदशहर आरईओ मार्ग किनारे सरकारी खास जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर समतलीकरण किया। यह कार्रवाई उपायुक्त साहेबगंज के निर्देशानुसार की गई। जमीन का दानदाता सपन मंडल ने यह जमीन झारखंड सरकार को रास्ते के लिए दान की थी। हाल ही में कुछ लोग वहां जेसीबी से खुदाई कर रास्ता अवरुद्ध कर जमीन की सीमाएं नष्ट करने का प्रयास कर रहे थे। शिकायत मिलने पर उपायुक्त ने प्रशासन को कार्रवाई का निर्देश दिया। मौके पर अंचलाधिकारी जयंत कुमार तिवारी, थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज, राजस्व कर्मचारी और पुलिस बल मौजूद रहे, जिन्होंने जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया तथा समतलीकरण भी किया।

By SUNIL THAKUR | December 16, 2025 6:46 PM

प्रतिनिधि, उधवा. अंचल क्षेत्र के उत्तर बेगमगंज – चांदशहर आरईओ सड़क किनारे मंगलवार को उधवा अंचल व पुलिस प्रशासन ने सरकारी खास जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर समतलीकरण किया गया. जानकारी के अनुसार, उधवा अंचलाधिकारी जयंत कुमार तिवारी एवं राधानगर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज की उपस्थिति में बेगमगंज – चांदशहर आरइओ मार्ग स्थित नाइप आमबगीचा के समीप मुख्य सड़क से सटी सरकारी जमीन का समतलीकरण कराया गया. इस दौरान अंचलाधिकारी जयंत कुमार तिवारी ने बताया कि उपायुक्त साहेबगंज के निर्देशानुसार यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने यह भी बताया कि जमीन के दानदाता सपन मंडल ने झारखंड सरकार को रास्ते के लिए जमीन दान दी है. उक्त जमीन झारखंड सरकार की है और सरकारी व खास जमीन की श्रेणी में आती है. दस्तावेजों के अनुसार यह जमीन रास्ता हेतु झारखंड सरकार के नाम पर दर्ज है. परंतु, बीते दिनों स्थानीय कुछ तथाकथित लोगों द्वारा उक्त जमीन पर जेसीबी से खुदाई कर गड्ढा बनाया गया था और रास्ता ब्लॉक कर दिया गया था. इसके अलावा सरकारी जमीन की भौगोलिक सीमाओं को नष्ट करने का प्रयास भी हुआ था. इसके बाद जमीन के दानदाता और अन्य लोगों ने उपायुक्त को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. उपायुक्त के निर्देश पर उक्त सरकारी खास जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. मौके पर राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी अंचल निरीक्षक सुशील मरांडी, अंचल अमीन सुदर्शन मंडल सहित कई पुलिस बल के जवान तैनात थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है