देशी कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार

एसपी की सूचना पर हुई कार्रवाई, आपराधिक घटना को देने वाला था अंजाम

By ABDHESH SINGH | August 20, 2025 8:39 PM

साहिबगंज. मुफस्सिल थाना पुलिस ने बीती रात एक पुराने मामले में फरार आर्म्स एक्ट के आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. गिरफ्तार युवक को कुख्यात नुनुआ यादव का सहयोगी बताया जा रहा है. उक्त आरोपी पर मुफस्सिल थाना कांड संख्या 26/25 दर्ज था. सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की ने बताया कि उन्हें एसपी अमित कुमार सिंह से गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के पूरब टोला महादेवगंज में एक युवक हथियार लेकर घूम रहा है, जो किसी संदिग्ध गतिविधि में संलग्न हो सकता है. सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना प्रभारी अनिश पांडेय ने दलबल के साथ छापेमारी के दौरान राजा यादव उर्फ राजकुमार यादव (पिता अभय यादव) को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी में उसके पास से एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने मुफस्सिल थाना कांड संख्या 81/25 अंकित की है और पूछताछ के बाद युवक को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि पुलिस इस मामले में आरोपी युवक के हथियार की उत्पत्ति के बारे में विस्तृत छानबीन कर रही है. छापेमारी दल मे शामिल लोग छापामारी दल में थाना प्रभारी अनिश पांडे, एएसआई चंचल कुमार, एएसआई केशव मालाकार, आरक्षी जितेंद्र कुमार एवं आरक्षी सूरज मुर्मू शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है