साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर अवैध टिकट बिक्री के आरोप में एक गिरफ्तार

आरपीएफ मालदा डिवीजन की कार्रवाई, तत्काल आरक्षित टिकट सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद

By ABDHESH SINGH | December 28, 2025 8:19 PM

साहिबगंज

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) मालदा डिवीजन ने साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर अवैध टिकट बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई रविवार को स्टेशन परिसर स्थित यात्री आरक्षण काउंटर के समीप की गयी. आरपीएफ को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति आरक्षित रेलवे टिकटों की अवैध खरीद-बिक्री में संलिप्त है. सूचना के आधार पर आरपीएफ की टीम ने मौके पर निगरानी रखते हुए संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से एक चालू तत्काल आरक्षित रेलवे टिकट सहित अवैध टिकटिंग से संबंधित अन्य सामग्री बरामद की गयी. पूछताछ के दौरान आरोपी टिकट रखने से संबंधित कोई वैध दस्तावेज या संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नहीं कर सका. इसके बाद उसे रेलवे अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया गया. इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट साहिबगंज में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. आरपीएफ ने यात्रियों से अपील किया है कि वे टिकट केवल अधिकृत रेलवे काउंटर या अधिकृत ऑनलाइन माध्यमों से ही खरीदें, ताकि किसी भी प्रकार की ठगी या परेशानी से बचा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है