नाबालिग को भगा ले जाने का आरोपी गिरफ्तार, जेल
तीनपहाड़ थाना पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगाने वाले युवक विशाल कुमार मंडल (24 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में राजमहल जेल भेज दिया है। युवक ने लड़की को शादी का वादा कर भगा ले जाने का प्रयास किया था। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने धमधमिया के पास दोनों को पकड़कर मामला दर्ज किया। लड़की को मेडिकल जांच के लिए साहिबगंज भेजा गया। थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार पांडे ने बताया कि मामले में धारा 137(2)/3(5) बीएनएस के तहत कांड संख्या 123/25 दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
प्रतिनिधि, तीनपहाड़. तीनपहाड़ थाना पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगा ले जा रहे युवक को पकड़ कर थाना लाया है. थाना क्षेत्र की नाबालिग लड़की को छोटा हरचंदपुर निवासी विशाल कुमार मंडल ने शादी का झांसा देकर भगा ले जाने का प्रयास किया था. इसकी भनक लड़की के परिजनों को लगते ही उन्होंने तीनपहाड़ थाना को सूचना दी. सूचना मिलने पर तीनपहाड़ थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की और युवक को धमधमिया के समीप से पकड़कर थाना लाया. इसी मामले में लड़की के परिजनों के आवेदन के आधार पर तीनपहाड़ थाना में कांड संख्या 123/25, धारा 137(2)/3(5) बीएनएस के अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया. बरामद लड़की को मेडिकल जांच के लिए साहिबगंज भेजा गया. पकड़े गये विशाल कुमार मंडल (उम्र 24 वर्ष) को थाना पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद न्यायिक हिरासत में राजमहल जेल भेज दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार पांडे ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
