दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में चार घायल

बरहेट-बोरियो मुख्य सड़क पर हुआ हादसा

By ABDHESH SINGH | June 21, 2025 10:14 PM

बरहेट. थाना क्षेत्र के बरहेट-बोरियो मुख्य सड़क अंतर्गत बरहेट हाई स्कूल के पास दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में चार लोग घायल हो गए. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट लाया गया. गोड्डा जिला के ललमटिया थाना क्षेत्र के केंदुआ निवासी 17 वर्षीय अरबाज अंसारी एवं बरहेट संथाली टोला निवासी 18 वर्षीय इंजमाम अंसारी बाइक से बरहेट की ओर आ रहा था. इस दौरान विपरीत दिशा बरहेट से बोरियो की ओर मोटरसाइकिल से आ रहे थाना क्षेत्र के माकोबादे गोड़ा(कमरडीहा) गांव निवासी 20 वर्षीय पतरास मालतो व सवार बोरियो थाना क्षेत्र के कुशटाड़ निवासी 18 वर्षीय सूरुजमुनि मालतो की बरहेट हाई स्कूल के पास आमने-सामने टक्कर हो गयी. घटना के बाद चारों घायलो को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट लाया गया. जहां डॉक्टर चौधरी चंद्रशेखर प्रसाद चंद्र ने इलाज किया. खबर लिखे जाने तक घायलों का इलाज चल रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है