साहिबगंज में एयरपोर्ट की फिजिबिलिटी जानने पहुंची एएआइ की टीम
साहिबगंज में एयरपोर्ट निर्माण को लेकर एएआइ की टीम पहुंची
हाजीपुर भिठ्ठा व डिहारी गांव में चिह्नित जमीन का किया निरीक्षण प्रतिनिधि, मंडराे (साहिबगंज) साहिबगंज जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत हाजीपुर भिठ्ठा व डिहारी गांव में प्रस्तावित एयरपोर्ट की फिजिबिलिटी जांच के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआइ) की छह सदस्यीय टीम सोमवार को पहुंची. टीम का नेतृत्व गिरिराज शर्मा कर रहे थे, जबकि मेघा रोहिल्ला, नवीन जांकुला, सुनील कुमार, संजीव सरकार और मोहित गुप्ता टीम के अन्य सदस्य थे. इनमें संजीव कुमार वर्तमान में पूर्णिया एयरपोर्ट में कार्यरत हैं. सभी सदस्य दिल्ली से पहुंचे. जिला प्रशासन की ओर से अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत, सदर एसडीओ अमर जॉन आइंद, सीओ बासुकीनाथ टुडू और पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने टीम के साथ चिह्नित क्षेत्र का दौरा किया. डिहारी गांव स्थित जमीन का ड्रोन कैमरे और मैप के जरिए विस्तृत निरीक्षण किया गया. अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत ने बताया कि डिहारी गांव में कुल 494 एकड़ जमीन एयरपोर्ट व एयर कार्गो निर्माण के लिए चिह्नित की गयी है, जिसमें 57 एकड़ सरकारी भूमि है, जबकि शेष भूमि रैयती है. रैयती जमीन का भी अधिग्रहण कर परियोजना को आगे बढ़ाने की योजना है. उन्होंने कहा कि एएआइ टीम को पूरी भूमि दिखा दी गयी है. टीम निरीक्षण रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजेगी. रिपोर्ट आने में लगभग एक महीना समय लगेगा, जिसके बाद यह स्पष्ट होगा कि प्रस्तावित स्थान पर एयरपोर्ट निर्माण संभव होगा या नहीं. रिपोर्ट आने तक कोई अंतिम निर्णय नहीं कहा जा सकता. फोटो नं 26 एसबीजी 8,9,10 है कैप्सन – बुधवार को चिह्नित भूमि का निरीक्षण करते एयरपोर्ट अथाॅरिटी की टीम नक्शा देखते टीम के सदस्यगण पहुंची टीम के सदस्यगण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
