सिलिंडर का पाइप लीक होने से घर में लगी आग, 60 हजार की क्षति
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डिहारी गांव की घटना, ग्रामीणों ने बुझायी
मंडरो. साहिबगंज सदर प्रखंड व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डिहारी गांव निवासी मंटू यादव के घर में गैस सिलेंडर की पाइप लीक होने से घर में आग लग गयी. इसमें हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. वहीं अगलगी की घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाने के एएसआइ अभ्यास यादव पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. वहीं के स्थानीय लोगों ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास के लोग भयभीत हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से किसी प्रकार आग पर काबू पाया गया. पीड़िता चांदनी देवी ने बताया कि देर रात्रि को खाना बनाने के क्रम में गैस सिलिंडर बदलते समय पाइप लीक होने के कारण रेगुलेटर में आग लग गयी. घर में रखे गये कपड़ा व अन्य सामान जलकर राख हो गया. अगलगी की घटना में करीब 60 हजार की संपत्ति नुकसान होने का अनुमान बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
