.मंगलहाट में धूमधाम से मनायी गयी मां मनसा पूजा

निकली भव्य शोभायात्रा

By ABDHESH SINGH | August 17, 2025 8:28 PM

राजमहल/मंगलहाट. राजमहल प्रखंड के मंगलहाट अंतर्गत गढ़तालाब गांव में वर्ष 1993 से निरंतर मां मनसा (बिषहरी) की पूजा बड़े ही श्रद्धा और भक्ति के साथ की जा रही है. इसी क्रम में रविवार को सुभाष धाम परिसर से 1101 कन्याओं एवं श्रद्धालुओं के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़ों और देवी गीतों की गूंज से क्षेत्र भक्तिमय हो गया. शोभायात्रा का शुभारंभ स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने फीता काटकर किया. कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र एवं बुके भेंट कर किया गया. तत्पश्चात सुभाष धाम समिति की ओर से 101 टी-शर्ट का वितरण मां आबुल घोषाइन एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया गया. शोभायात्रा में शामिल कन्याएं एवं श्रद्धालु उत्तर वाहिनी गंगा तट पहुंचे, जहां वैदिक मंत्रोच्चार और पुरोहितों द्वारा पूजा-अर्चना कर कलशों में गंगाजल भरा गया. इसके उपरांत मंगलहाट चौक, नया बस्ती, टिकाटोला समेत कई क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए भक्तजन शिवालय पहुंचे और जलाभिषेक व परिक्रमा करते हुए सुभाष धाम मंदिर पहुंचे, जहां मां मनसा को बेलपत्र, गंगाजल, पुष्प आदि अर्पित कर पूजा-अर्चना की गयी. इस अवसर पर मुन्नी धाम, बाबा अर्जुन धाम समेत अन्य बिषहरी पूजा स्थलों से भी कलश यात्राएं निकाली गयी. कार्यक्रम में झारखंड, बिहार एवं बंगाल सहित दूर-दराज से श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही. शाम तक भक्तों को महाप्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर कसबा पंचायत मुखिया रोज मेरी बास्की, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सुभाष चंद्र दास, सैदपुर मुखिया प्रतिनिधि सह झामुमो प्रखंड सचिव दुर्गा प्रसाद मंडल, जेएमएम नेता अजय दास, विकास यादव, सुभाष घोष, मनीष टुडू, सुमित घोष, राकेश यादव, बसंती देवी, तारा घोष, सत्यजीत यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है