हादसा : बाजार से घर जा रहे बाइक सवार दंपती को हाइवा ने मारा धक्का

मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बलुआ दियारा के पास हुई घटना

By SUNIL THAKUR | November 25, 2025 6:58 PM

प्रतिनिध, साहिबगंजमुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बलुआ दियारा के पास मोटरसाइकिल पर जा रहे दंपती को पीछे से हाइवा ने टक्कर मार दी. महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. मौके पर मौजूद लोगों ने महिला को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. महिल की पहचान फ़ुल्शन खातून के रूप में हुई है. उसके नजीर अहमद ने बताया कि घर लौट के क्रम में तेज रफ्तार में हाइवा ने पीछे से धक्का मार दिया. उधर, सूचना पाकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. घायल के पति नाजिर अहमद ने बताया कि मंगलवार को वह अपनी पत्नी के साथ साहिबगंज में मार्केटिंग कर शाम को बाइक से वापस अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान बलुआ दियारा के पास हाइवा (जेएच 02 एयू 8274) ने पीछे से धक्का मार दिया. हादसे में नाजिर को भी चोट आयी है. पर बाइक पर पीछे बैठी होने के कारण उसकी पत्नी को गंभीर चोट आयी है. बताया कि हादसे की बाद महिला हाइवा के साथ कुछ दूर तक घसीटती रही. इस कारण उसका दोनों पैर बुरी तरह कुचल गया. उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच छानबीन शुरू कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है