घोघी संथाली में तीन राउंड हवाई फायरिंग, एक युवक गिरफ्तार,
एक देसी कट्टा बरामद
साहिबगंज जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत घोघी संथाली में पुलिस ने तीन राउंड गोली फायरिंग की सूचना पर छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. युवक के पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ है. सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की ने बताया कि मंगलवार शाम को गांव में दहशत फैलाने की नीयत से तीन राउंड गोली फायरिंग की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जहां से एक युवक पुलिस को देखकर भाग रहा था. पुलिस ने युवक को पकड़ा और तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी कट्टा मिला. हालांकि घटनास्थल से कहीं भी गोली का खोखा बरामद नहीं हुआ है और न ही गोली चलने की पुष्टि की गई है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम विनोद सिंह (पिता दत्ताराम सिंह), पता घोघी महुआ टोली बताया है. साथ ही यह भी जानकारी मिली कि युवक गांव के लोगों के बीच अपना वर्चस्व दिखाने के उद्देश्य से दहशत फैलाना चाहता था. इसके लिए वह हथियार लेकर लहरा रहा था. तभी इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को मिली थी, जिनके निर्देश पर कार्रवाई की गई है. छापामारी दल में एसआई शशि सिंह, एसआई रोहित कुमार, एसआई झुमराती अंसारी व एसआई मोहम्मद शाहरुख सहित थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
