ओल की खेती से किसानों की आर्थिक स्थिति होगी मजबूत : प्रखंड प्रमुख

प्रति किसान 95 किलोग्राम ओल कंद बीज उपलब्ध कराया

By ABDHESH SINGH | April 3, 2025 10:27 PM

बरहरवा. प्रखंड के किसानों को गुरुवार को उद्यान विकास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ओल की खेती के लिए प्रेरित करने को लेकर बीज वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस योजना के अंतर्गत जेएसएलपीएस द्वारा चयनित सखी मंडल की दीदी एवं उनके परिवार के किसानों के बीच ओल का वितरण किया गया. इस दौरान प्रखंड प्रमुख सुशीला हांसदा, उद्यान विभाग से प्रेम पासवान, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के जिला वित्त प्रबंधक राजेश रॉय, जिला आजीविका प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार एवं प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक मो फैज आलम ने संयुक्त रूप से किसानों को घर-घर जाकर प्रति किसान 95 किलोग्राम ओल कंद बीज उपलब्ध कराया. अवसर पर प्रखंड प्रमुख सुशीला हांसदा ने कहा कि इस योजना से किसानों को काफी लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि ओल की खेती से किसान अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते हैं और आने वाले दिनों में जिले के कृषि क्षेत्र में नई क्रांति आ सकती है. इस दौरान कुल 83 किसानों को प्रति किसान 95 किलोग्राम ओल कंद बीज दिया जा रहा है. मौके पर पीआरपी पुष्पा हेम्ब्रम, बीआरपी लाइवलीहुड दीपक मंडल, रामू रजवार, आजीविका कृषक सखी छाया कुमारी समेत किसान और सखी मंडल की दीदी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है