तीनपहाड़ के 76 छात्र-छात्राएं नहीं भर पायेंगे परीक्षा फॉर्म

रभारी प्राचार्य लाउस हांसदा ने कहा कि उच्च विद्यालय तीनपहाड़ के 76 छात्र-छात्राएं इस बार वार्षिक परीक्षा प्रपत्र नहीं भर पाएंगे, जिसमें लड़कों की संख्या 53 और लड़कियों की संख्या 23 है.

By SUNIL THAKUR | December 2, 2025 5:08 PM

उच्च विद्यालय तीनपहाड़ के कई विद्यार्थियों की उपस्थिति 75% से कम प्रतिनिधि, तीनपहाड़ वार्षिक मैट्रिक परीक्षा 2026 का प्रपत्र भरा जा रहा है, जिसमें छात्रों की 75 प्रतिशत उपस्थित अनिवार्य है. कई छात्रों का परीक्षा प्रपत्र 75% उपस्थित नहीं होने के कारण नहीं भर पायेंगे. इसे लेकर झारखंड अधिविध परिषद, रांची द्वारा एक विज्ञप्ति जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि वैसे छात्र-छात्राएं जिनकी उपस्थिति विद्यालय में 75% नहीं है उन्हें परीक्षा प्रपत्र भरने से वंचित किया जायेगा. इसे लेकर उच्च विद्यालय तीनपहाड़ के प्रभारी प्राचार्य लाउस हांसदा ने कहा कि उच्च विद्यालय तीनपहाड़ के 76 छात्र-छात्राएं इस बार वार्षिक परीक्षा प्रपत्र नहीं भर पाएंगे, जिसमें लड़कों की संख्या 53 और लड़कियों की संख्या 23 है. प्राचार्य ने कहा कि विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति को लेकर दो-दो बार अभिभावक मीटिंग की गयी, जिसमें साफ शब्दों में कहा गया था सभी अभिभावक अपने बच्चों को हर हाल में विद्यालय भेजें. जैक का आदेश है कि जिन बच्चों की उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम होगा उसे वार्षिक परीक्षा प्रपत्र भरने पर रोक लगा दी जायेगी. इसके बाद भी 76 बच्चे की लगभग 40 प्रतिशत उपस्थिति विद्यालय में नहीं हुई, जिस कारण वैसे छात्र-छात्रा मैट्रिक परीक्षा में शामिल नहीं हो पायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है