सीएम के कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा का रहेगा पुख्ता इंतजाम

एसडीपीओ समेत 25 पुलिस निरीक्षक, 70 एसआइ व 500 जवान होंगे तैनात

By ABDHESH SINGH | June 27, 2025 8:18 PM

साहिबगंज. हूल दिवस पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साहिबगंज जिले में आगमन को लेकर जिला पुलिस अलर्ट मोड पर है. हूल दिवस पर कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं..सार्जेंट मेजर रोहित दुबे ने बताया कि पुलिस कप्तान अमित कुमार सिंह के अलावा मुख्यालय डीएसपी समेत साहिबगंज अनुमंडल, राजमहल अनुमंडल व बरहरवा अनुमंडल के एसडीपीओ सुरक्षा की कमान संभालेंगे. उन्होंने कहा कि तकरीबन 25 पुलिस निरीक्षक, 70 पुलिस अवर निरीक्षक के अलावा तकरीबन 450 जवान व 50 महिला बल को सुरक्षा व्यवस्था पर तैनात किया जायेगा. उन्होंने बताया कि जिले के बाहर कुछ जगहों से पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल बुलाये जा रहे हैं. हूल दिवस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नये एसपी कार्यालय व डीएसपी आवास के अलावा दो पुलिस बैरेक का शुभारंभ करेंगे. इस संबंध में पर में भी जानकारी जिला पुलिस के द्वारा दी गयी है. एसपी के नये कार्यालय के अलावा डीएसपी भवन में चार फ्लैट तैयार किये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है