बम काली मंदिर परिसर से ट्रक के लोहे का सामान चोरी, वीडियो वायरल

5 सौ किलो का लोहे का समान चोरी

By ABDHESH SINGH | December 26, 2025 8:52 PM

साहिबगंज

नगर थानांतर्गत गुल्ली भट्ठा बम काली मंदिर परिसर से पुराने ट्रक के लोहे का भारी समान चोरी करते हुए कर युवकों का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि चार युवक लोहे के एक भारी सामान चोरी कर ले जा रहे हैं. वायरल वीडियो का प्रभात खबर अखबार पुष्टि नहीं करता है. वीडियो 15 दिन पहले का बताया जा रहा है. उधर वीडियो वायरल होते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. लोगों के जुबां पर बस मंदिर परिसर से हुई चोरी के समान का जिक्र हो रहा था. इस संबंध में बताया जा रहा है कि कमेटी के कुछ सदस्यों ने स्थानीय थाने में शिकायत भी की थी. परंतु आवेदन नहीं दिया है. दूसरी तरफ सूत्रों के हवाले खबर है कि वीडियो वायरल होते ही उसके खरीदार एवं चोरी करने वाले युवकों ने स्थानीय लोगों से संपर्क कर सामान वापस करने का आश्वासन दिया है. साथ ही केस न करने की गुजारिश भी की है. लोगों ने सवाल उठाए हैं कि आखिर चोरी की घटना तो हुई है. वीडियो वायरल होने के बाद सामान वापस होने का आश्वासन दिया जा रहा है. किंतु अपराध पर नियंत्रण कैसे होगा. क्योंकि तकरीबन 5 सौ किलो का लोहे का समान चोरी करने वाले युवक कहीं ना कहीं किसी कबाड़ वाले को बिक्री किए होंगे. वायरल होने के बाद कबाड़ वाले को भी चोरी के मामले में फंसने का शंका पैदा हुआ, जिसके बाद सामान वापस होने उम्मीद बात बताई जा रही है. इस संबंध में नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि चोरी के मामले में कमेटी के द्वारा आवेदन नहीं दिए गए हैं. फिर भी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है