मशरूम की खेती का प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे 50 किसान
मशरूम की खेती का प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे 50 किसान
प्रतिनिधि, साहिबगंज जिला के 50 मशरूम उत्पादक किसानों का प्रशिक्षण एवं परिभ्रमण कार्यक्रम आत्मा साहिबगंज और जे एस एल पी एस के सहयोग से पूर्ण हुआ. यह कार्यक्रम टीआरसीएस सेंटर चांडिल में आयोजित हुआ. जमशेदपुर के डिमना में मशरूम बीज उत्पादन प्रयोगशाला, सामग्रियों और यंत्रों का अवलोकन कराया गया. प्रतिभागियों ने इदल खरसावां में मनोज कुमार के ओएस्टर मशरूम फार्म और पटमदा की हाइटेक नर्सरी का भ्रमण किया, जहां विभिन्न फलों, सब्जियों व फूलों के उन्नत पौधे लगे थे. किसानों ने ग्रीन हाउस, बायोफ्लक इकाई और चांडिल डैम स्थित केज कल्चर का भी भ्रमण कर उसके लाभों की जानकारी ली. इसके अलावा, खूंटी के भवानीपुर में प्रभाकर कुमार के मशरूम फाॅर्म, खाद्य सामग्री निर्माण स्थल और बीज उत्पादन केंद्र का अवलोकन किया. इस कार्यक्रम से किसानों में उत्साह दिखा और उन्होंने मशरूम को आय के साधन के रूप में अपनाने की तत्परता दिखायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
